कॉम्रेडस मैराथन के लिए पिंपरी-चिंचवड़ के 6 धावक का चयन, डरबन रवाना हुए

चिंचवड़ : समाचार ऑनलाईन – विश्व की सबसे कठिन अल्ट्रा मैरेथॉन में से एक दक्षिण अफ्रीका का 87 किलोमीटर लंबा कॉम्रेडस मैराथन के लिए पिंपरी-चिंचवड़ शहर के छह धावकों का चयन हुआ है. ये धावक इसमें हिस्सा लेने के लिए डरबन रवाना हो गए हैं. डरबन रवाना हुए धावकों में पीसीएमसी रनर्स के पी. वेणुगोपाल, चंद्रकांत पाटिल, भूषण तारक, कमल तिलानी, सचिन सिंह और जर्नादन कट्टल का नाम शामिल हैं.

9 जून की सुबह साढ़े 5 बजे डरबन में इसकी शुरुआत हो गई है. जबकि सेंट पीटरमैटीजबर्ग में इसका समापन होगा. इन धावकों में वेणुगोपाल व पाटिल इससे पहले इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं. दोनों का यह दूसरा मौका है. पीसीएमसी रनर्स के धावकों ने इन 6 धावकों के साथ 10 किलोमीटर की दौड़ लगाकर इन्हें शुभकामनाएं दी है. इनमें अनिल उपाध्याय, अमित कुलकर्णी सहित 35 धावक शामिल हुए. इस स्पर्धा को लेकर धावक भूषण तारक ने कहा कि कॉम्रेड्स मैराथन दौड़ में अप और डाउन दो तरह के दौड़ होते हैं. इस बार अप मैराथन है. 87 किलोमीटर दूरी का यह मैराथन 12 घंटे में धावकों को पूरा करने की चुनौती दी गई है. दौड़ के मार्ग में पांच बड़ी पहाड़ियां और 50 छोटी पहाड़ियां है. प्रतिभागियों को इन पहाड़ियों पर दौड़ते हुए चढ़ना होगा. इस स्पर्धा के लिए प्रतिभागियों ने जनवरी से भी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. प्रतिभागियों ने भंडारा पहाड़, दुर्गादेवी पहाड़ी, सिंहगढ़ में प्रैक्टिस की.