संयुक्त राष्ट्र प्रमुख म्यांमार में शरणार्थी संकट सुलझने की धीमी प्रक्रिया को लेकर चिंतित

संयुक्त राष्ट्र (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार मे शरणार्थी संकट सुलझने को लेकर धीमी प्रगति पर निराशा जाहिर की। गुटेरेस ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, “मैं म्यांमार के संबंध में बेहद निराशा महसूस कर रहा हूं, विशेष रूप से बांग्लादेश में रह रहे शरणार्थियों की मुश्किल परिस्थितियों को लेकर।”

उन्होंने कहा, “हमें ऐसी स्थितियां पैदा करने की जरूरत है ताकि शरणार्थी स्वेच्छा से लौट सके।” उन्होंने कहा कि हमें विश्वास की स्थितियां पैदा करने की जररूत है। यह सिर्फ बाहरी पुनर्निर्माण नहीं है यह रोहिंग्या आबादी की सुरक्षा के लिए समुदायों के बीच सुलह और सरकार द्वारा प्रखर प्रतिबद्धता का मामला है।