“हेलमेट” जागरूकता के लिए हेलमेट ड्राइव का आयोजन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – वाहन चालकों में यातायात नियमों के बारे में जनजागृति लाने के उद्देश्य और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर में 12 जनवरी 2019 को जेनेक्स इनोवेशन प्रीमियर ग्रुप की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हेलमेट ड्राइव उपक्रम का शानदार आयोजन किया गया है। यह जनजागृति पुणे शहर पुलिस दल के सहयोग से किया जा रहा है। इस अभियान में शामिल होने के लिए www.10xtrueriders.com इस साइट पर रजिस्ट्रेशन कराएं।

नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागृत करने के लिए यातायात पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जाते हैं, लेकिन समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को समझते हुए पुलिस के प्रयासों में उनका साथ देने के उद्देश्य से ग्रुप की ओर से यह अभियान चलाया गया है। इसके तहत 12 जनवरी को हेलमेट ड्राइव निकाली जाएगी। इसकी जानकारी जेनेक्स इनोवेंशन और प्रीमियर ग्रुप के सीईओ अनुज गुप्ता ने दी।

आगे उन्होंने कहा कि पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के विभिन्न 6 मार्गों से, इसमें सीजन मॉल मगरपट्टा, गोलीबार मैदान एम.जी. रोड, सनस ग्राऊंड स्वारगेट, बालेवाडी, डी.पी. रोड कोथरुड और ऑटो क्लस्टर चिंचवड से एक ही समय सुबह 7.30 बजे हेलमेट ड्राइव शुरू होगी। इस ड्राइव का समापन पुणे पुलिस ग्राऊंड शिवाजी नगर में होगा।

हेलमेट ड्राइव उपक्रम के कारण अन्य वाहन चालकों को परेशानी न हो, इसलिए पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर के लोगों तक यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से हेलमेट ड्राइव के माध्यम से हेलमेट का महत्व, वाहन चलाते समय जरूरी कागज साथ में रखना, नो ओवर स्पीडिंग, नो ड्रिंक एंड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल  पर बात करना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना आदि के बारे में जनजागृति बडे पैमाने पर की जाएगी।

इस हेलमेट ड्राइव में शामिल होने की अपील पुणे पुलिस आयुक्त डॉ. के. वेंकटेशम ने की है। यातायात पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) तेजस्वीनी सातपुते ने भी आवाहन किया है कि, वाहन चलाते समय हमें अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यदि प्रत्येक वाहन चालक ऐसा करेगा, तो निश्‍चित ही दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी। इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी उन्होंने की है।