भाजपा-शिवसेना में पक रही है खिचड़ी, फडणवीस ने किया बड़ा दावा

मुंबई |समाचार ऑनलाइन – भाजपा और शिवसेना नेताओं में भले ही कितनी भी बयानबाजी चल रही हो, लेकिन लगता है अंदरखाने कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया है कि दोनों पार्टियां 2019 के आम चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना इस राजनीतिक तथ्य से वाकिफ है कि अगर दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें नुकसान होगा, क्योंकि कांग्रेस, राकांपा आदि के एक साथ आने से विपक्ष का वोट बैंक संगठित हो गया है. आपको बता दें कि बुधवार को फडणवीस सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया कि आम चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना एक साथ मैदान में उतरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आम चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव एकसाथ होंगे, महाराष्ट्र भाजपा ने इस विचार का विरोध किया है.

मनपा आयुक्त के तबादले के विरोध में ‘आप’ का प्रदर्शन

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हाल की एक मीडिया रिपोर्ट को बकवास बताया जिसमें दिल्ली की एक एजेंसी के सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि भाजपा के छह सांसद और 50 विधेयक अपने खराब प्रदर्शन के कारण चुनाव हार सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का आंतरिक सर्वेक्षण उत्साहजनक हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी के अधिक से अधिक विधायक चुने जाएंगे. गौरतलब है कि अब तक कोई ही पार्टियों में सुलह की कोशिशें नाकाम रही हैं. दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमले बोल रहे हैं, ऐसे में देवेन्द्र फडणवीस का यह दावा इशारा करता है कि भाजपा और शिवसेना में कोई खिचड़ी ज़रूर पक रही है.