कांग्रेस ने ओडिशा के 2 लोकसभा, 9 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा की

भुवनेश्वर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने बुधवार को ओडिशा के दो लोकसभा व नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पंचानन कानूनगो को कटक संसदीय सीट से मैदान में उतारा है जबकि मानस जेना जाजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जानकी बल्लभ पटनायक के बेटे पृथ्वी बल्लभ पटनायक, बेगुनिया से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने मानस दास पटनायक को बालासोर से, जबकि स्मृति रेखा पाही धर्मशाला सीट से व संतोष कुमार नंदा जाजपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। त्रिनाथ बेहरा हिंडोल से चुनाव लड़ेंगे, कामाख्या नगर से भवानी शंकर मोहापात्रा, बरंबा से बॉबी मोहंती, पारादीप से अरिंदम सरकेल व पिपिली से युधिष्ठिर सामंत्रे चुनाव लड़ेंगे। ओडिशा में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में 11, 18, 23 व 29 अप्रैल को होंगे। ओडिशा में 21 लोकसभा व 147 विधानसभा सीटे हैं।