कर्नाटक उपचुनावों में और मजबूत हुआ कांग्रेस का ‘हाथ’

पांच में से चार सीट पर की जीत दर्ज; बीजेपी के खाते में आयी एक सीट 
बेंगलुरु। समाचार ऑनलाइन – कर्नाटक के उपचुनावों में कांग्रेस का ‘हाथ’ और मजबूत हो गया है। कांग्रेस जेडीएस गठबंधन की राज्य में हुए उपचुनाव में ‘दिवाली’ हो गई है। तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच में से चार सीटें अपने नाम कर ली है। लोकसभा की तीन सीटों में से गठबंधन ने दो सीटें जीत लीं। वहीं बीजेपी एकमात्र सीट शिमोगा पर कब्जा कर पाई है। यहां से येदियुरप्पा के बेटे राघवेन्द्र ने जीत दर्ज की है।
कांग्रेस-जेडीएस के लिए सबसे बड़ी जीत बीजेपी की गढ़ माने जाने वाली बेल्लारी सीट पर मानी जा रही है क्योंकि यहां 14 साल के बाद कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ है। इस सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने जीत हासिल की। येदियुरप्पा ने बेल्लारी कि सीट समेत बाकी सीटों पर हार स्वीकार कर मंथन की बात कही। वहीं उनके बेटे ने कहा कि शिमोगा के लोगों ने उन्हें स्वीकार किया और ये जीत दिलाई।
इस जीत को कांग्रेस दिवाली के तोहफे की तरह देख रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर इस दिवाली पर मिली जीत के लिए आम जनता को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सूबे में 20 से अधिक सीटें जीतेगी।
किस सीट पर रहा क्या रहे नतीजे
शिमोगा लोकसभा: इस सीट से बीजेपी के वीवाई राघवेंद्र ने जीत दर्ज कर जेडीएस के मधु बंगरप्पा को हराया। राघवेंद्र पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीएस येदियुरप्पा ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने इसी साल विधानसभा चुनाव के समय इस्तीफा दिया था।
बेल्लारी लोकसभा : बेल्लारी सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा ने बड़े अंतरों से जीत दर्ज की है। बीजेपी ने इस सीट से जे शांता को उम्मीदवार बनाया था। 2014 लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में थी और बी श्रीरामुलू ने यहां जीत दर्ज की थी। हालांकि विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. जे शांता बी श्रीरामुलू की बहन हैं।
मांड्या लोकसभा: मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस के एलआर शिमरामेगौड़ा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के डॉ सिद्धारमैया को हराया। यह सीट पहले जेडीएस के खाते में ही थी।
जामखंडी विधानसभा: जामखंडी सीट से आनंद सिद्दू न्यामागौड़ा ने 39480 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के श्रीकांत कुलकर्णी सुबराव को हराया। यह सीट कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा के निधन के बाद खाली हुई थी। कांग्रेस ने उनके बेटे आनंद को टिकट दिया था।
रामनगर विधानसभा: रामनगर सीट पर जेडीएस की अनिता कुमारस्वामी ने 109137 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी से एल चंद्रशेखर को हराया। 2018 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यहां जीत दर्ज की थी। बाद में दो सीटों से जीतने की वजह से रामनगर सीट से इस्तीफा दे दिया था। अनिता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी हैं।