शास्तिकर माफी के लिए राजस्व मंत्री से मिले कांग्रेस नेता

पिंपरी। सँवाददाता : अवैध निर्माणकार्यों पर तीन गुना संपत्ति कर के निर्धारित किये जा रहे शास्तिकर को संपूर्ण माफ करने की मांग को लेकर पिंपरी चिंचवड़ शहर कांग्रेस के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात से मिला। इस शास्तिकर को माफ कर शहरवासियों को दिलासा देने की गुहार उनसे लगाई गई। इस पर सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए थोरात ने अपने पार्टी नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि वे इस मसले पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उनसे गुजारिश करेंगे।
कांग्रेस के इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व महापौर कविचंद भाट, पूर्व नगरसेवक राजाभाऊ गोलांडे, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम आरकडे, महिला प्रदेश कॉंग्रेस की पूर्व अध्यक्षा शामला सोनवणे, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह वालिया, प्रदेश कार्यकारीणी सदस्या निगार बारसकर, सुदाम ढोरे, शिक्षा मंडल के पूर्व उपसभापति विष्णूपंत नेवाले, शाम अगरवाल, प्रदेश युवक महासचिव मयूर जयस्वाल, सेवादल के शहराध्यक्ष मकर यादव, अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख, बुजुर्ग नागरिक सेल के अध्यक्ष लक्ष्मण रुपनर, पिंपरी ब्लॉक अध्यक्ष बालासाहेब सालुंके, शहर उपाध्यक्ष ॲड. क्षितीज गायकवाड, सज्जी वर्की, सुनिल राऊत, किशोर कलसरकर, बाबा बनसोडे, हिरामण खवले, चंद्रशेखर जाधव, विशाल कसबे, वकिलप्रसाद गुप्ता आदि शामिल थे।