मोदी नाम का मच्छर आया है… कांग्रेस विधायक शिंदे का विवादास्पद बयान

सोलापुर: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है. एक-दूसरे को गलत साबित करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी जद्दोजहद में कांग्रेस विधायक प्रणिती शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर बवाल होना तय है. सोलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा पर हमला बोलते हुए शिंदे ने कहा कि ‘हमारे देश में मोदी बाबा नाम का डेंगू का बड़ा मच्छर आया है. दवा का छिड़काव करते हुए अगले साल इस मच्छर को भगाना है. इस मच्छर के कारण सब बीमार पड़ रहे हैं’.

कांग्रेस विधायक ने मोदी सरकार की नीतियों और वादों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आगे कहा, ‘मोदीजी को झूठ बोलने की आदत है. सबके खाते में 15 लाख जमा करूंगा यह वादा उन्होंने किया था, लेकिन पैसे कहाँ गए? नोटबंदी का सबसे ज्यादा खामियाजा आम आदमी को उठाना पड़ा, मोदीजी को नहीं’. प्रणिती शिंदे यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि मोदीजी के न बेटी है और न बीवी, तो उन्हें महिलाओं की तकलीफ कैसे पता चलेगी?

मोदीजी पूरा देश घूमते हैं, लेकिन कभी गरीब किसान के घर जाकर उसका हालचाल नहीं पूछते. शिंदे ने अपने भाषण में अप्रत्यक्ष रूप से सोलापुर के सांसाद शरद बनसोड़े को शराबी तक कह डाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेसकाल में किये गए विकास कार्यों का उद्घाटन दो मंत्री और शराबी सांसद मिलकर कर रहे हैं.