राजस्थान में कांग्रेस जीत रही : सचिन पायलट

जयपुर, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि राज्य में भाजपा के पांच साल के शासन को समाप्त कर कांग्रेस सत्ता में आने के लिए तैयार है। सचिन पायलट ने संवाददाताओं को बताया, “रुझानों से साफ है कि कांग्रेस राजस्थान में बहुमत से सरकार बनाएगी। हालांकि, हमें अंतिम नतीजों का इंतजार करना चाहिए।”

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार 199 सीटों में से 100 पर आगे हैं जबकि भाजपा 77 पर आगे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने भाजपा के प्रति अपना गुस्सा दिखाया है।

पायलट ने कहा, “ये नतीजे राहुल गांधी के लिए उपहार है, जो एक साल पहले इसी दिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे।” यह पूछने पर कि यदि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके जवाब में पायलट ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और विधायकों द्वारा ही यह फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमने राजस्थान में कांग्रेस को वापस लाने के लिए मिलकर काम किया है। यह लोगों की जीत है।”