एसीबी के जाल में फंसता देख घूसखोर फौजदार ने 2 पुलिसकर्मियों को कुचला

सातारा | समाचार ऑनलाइन

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के जाल में खुद को फंसता देख घूसखोर फौजदार ने दो पुलिसकर्मियों को कार से कुचल दिया। सातारा के दहिवडी की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, दहिवडी पुलिस स्टेशन के फौजदार दबड़े  ने किसी काम के सिलसिले में एक व्यक्ति से 13 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन पीड़ित ने एसीबी से उसकी शिकायत कर दी। इसके बाद एसीबी ने दबड़े को रंगेहाथ पकड़ने के लिए शुक्रवार को जाल बिछाया।

[amazon_link asins=’B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eed8e51e-9c92-11e8-9f89-4f60eac1fd8d’]

हालांकि, तय जगह पर रिश्वत लेने पहुंचे आरोपी फौजदार की किसी तरह इस बात की भनक लग गई कि एसीबी की टीम उसे दबोचने के लिए आई है। खुद को जाल में फंसता देख आरोपी ने एसीबी के दो पुलिसकर्मियों को अपनी कार से उड़ा दिया। दोनों पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला सामने आने के बाद पूरे महकमे में हडकंप मचा हुआ है।