सावधान ! भारत पहुंचा पंहुचा कोरोना वायरस, केरल में मिला पहला मरीज, चीन से लौटा था यह युवक 

नई दिल्ली, 30 जनवरी : चीन में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस भारत में पहुंच चुका है और इसने अपना पहला  शिकार केरल के एक छात्र को बनाया है. केरल के इस छात्र में कोरोना वायरस होने की पुष्टि की है. ये युवक हाल ही में चीन से लौटा है जो चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढाई करता था. डॉक्टर और सरकारी अधिकारियो ने उसमे कोरोना वायरस होने की पुष्टि की है।  इस स्टूडेंट का सैंपल पॉजिटिव मिला है, फ़िलहाल उसकी स्थिति सामान्य है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है.

भारतीय मरीज की मलेसिया में मौत 

त्रिपुरा में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मलेसिया में मौत हो गई है. मानिर हुसैन नाम का यह व्यक्ति 2018 में मलेसिया गया था. वह एक रेस्टोरेंट में काम करता था. उसके दादा ने बताया कि मेरा 23 साल का पोता पिछले दो साल से मलेसिया में रह रहा था. हमें बुधवार को मलेसिया एक अधिकारी का फ़ोन आया और उसने बताया कि हुसैन की मौत कोरोना वायरस से हो गई है.

चीन में अब तक 170 लोगों की मौत
इस वायरस की चपेट में आने से अब तक चीन में 170 लोगों की मौत हो गई है. इस वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित लोगों की मौत हुबेई प्रान्त में हुई है.

दुनिया भर में हड़कंप

 

इस बीच फ्रांस में एक अन्य महिला में इस बीमारी की पुष्टि हुई है.  इस तरह से यह आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है. महिला के 80 वर्षीय पिता चीनी पर्यटक है और वह इस बीमारी से पीड़ित है.