कोरोनावायरस : वायरस से निपटने अब ड्रोन आया आगे

शिजियाझुआंग, 9 फरवरी (आईएएनएस)| चीन में कोरोनावायरस की वजह से लगातार हो रही मौतों से निपटने के लिए चीन सरकार भरसक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब महामारी से बचाव के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन न केवल लोगों को संक्रमण से बचने के उपाय बता रहा है, वरन लोगों के शरीर के तापमान को चेक कर रहा है और कीटाणुनाशक का छिड़काव कर रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा ली गई एक तस्वीर में दिख रहा है कि एक ऑपरेटर अपने ड्रोन का जियाक्सी प्रांत के यिचुन में लोगों के शरीर के तापमान को मापने के लिए प्रयोग कर रहा है। इंफ्रारेड थर्मल इमेजिंग लेंस और लाउडस्पीकर से लैस ड्रोन एक खास दूरी से लोगों के बुखार को माप सकता है और लोगों को इस बाबत आगाह कर सकता है।

यह वायरस चूंकि लोगों के संपर्क में आने से फैलता है, ऐसे में ड्रोन के इस्तेमाल से लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचेंगे और वायरस के फैलने में कमी आएगी।

अन्य जगहों में, ड्रोन का प्रयोग लोगों के व्यवहार को चेक करने के लिए किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ड्रोन लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के लिए कहता है। चीन में ड्रोन को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक ऑपरेटर ड्रोन के जरिए बूढ़ी महिला को घर से बाहर जाने से रोकता है और उन्हें घर में ही रहने की नसीहत देता है।

जियांग्सु प्रांत में शुयांग काउंटी में एक यातायात पुलिस अधिकारी कियान शु ने बताया, “ड्रोन आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है और पारंपरिक तरीके से समझाने के स्थान पर यह प्रभावी तरीके से लोगों को समझाता है।”

वहीं हेबई प्रांत के झेंगडिंग काउंटी में हाल के दिनों में कई ड्रोनों को कीटाणुनाशक का छिड़काव करने की जिम्मेदारी दी गई है।

एक ग्रामीण ने बताया, “सेनिटाइजर छिड़कने के लिए ड्रोन के प्रयोग करने का विचार काफी सुविधाजनक है।”