कोरोनावायरस : हुबई में कुल 500 बेड वाले 2 अस्पतालों का पुनर्निर्माण

हुआंगेंग, 15 फरवरी (आईएएनएस)| : हुबई प्रांत के हुआंगेंग में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दो अस्पतालों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मरीजों के लिए 500 से ज्यादा बेड की सुविधा उपलब्ध होने की संभावना है। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हुबई प्रांत का हुआंगेंग कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है।

शहर के महामारी नियंत्रक और रोकथाम मुख्यालयों के अनुसार, शहर में एक मातृत्व और शिशु देखभाल अस्पताल व संक्रमित बीमारी के लिए अस्पताल का पुनर्निर्माण हो रहा है।

माना जा रहा है कि मातृत्व व शिशु देखभाल अस्पताल पुनर्निर्माण के बाद मरीजों के लिए 400 बेडों की सुविधा उपलब्ध कराएगा। यह अस्पताल इलाज के लिए 16 फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा।

संक्रमित बीमारियों के लिए अस्पताल का निर्माण कार्य 18 फरवरी तक पूरा होने की संभावना है और इसमें 160 नए बेडों की व्यवस्था की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तक अकेले हुआंगेंग शहर में नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 2,817 तक पहुंच गया।