Coronavirus | शॉकिंग! मुंबई की डॉक्टर को तीसरी बार कोरोना संक्रमण; वैक्सीन लेने के बाद भी पूरा परिवार संक्रमित

मुंबई: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के संदर्भ में एक चौंका देने वाली घटना मुंबई (mumbai) में सामने आई है। यहाँ की एक डॉक्टर को तीसरी बार कोरोना संक्रमण (Coronavirus) हुआ है। चौंकानेवाली और चिंता बढ़ाने वाली बात यह है कि इस डॉक्टर ने वैक्सीन (vaccine) की दोनो डोज ली थी। मुलुंड (Mulund) में रहनेवाली इस डॉक्टर का नाम सृष्टी हलारी है। पिछले साल जून 2020 से अभी तक लगभग तीन बार उसे कोरोना संक्रमण हुआ है। उन्होने इसी साल वैक्सीन ली है। डॉक्टर के पूरे परिवार ने कोरोना वैक्सीन ले ली है फिर भी संक्रमण का मामला सामने आया।

डॉ. सृष्टी हिलारी को तीन बार कोरोना संक्रमण होने से उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए इकट्ठा किया गया है। डॉक्टर का मत, उन्हे तीसरी बार कोरोना संक्रमण होने के पीछे का कारण, कोरोना वेरिएंट से इम्यूनिटी लेवल से लेकर गलत रिपोर्ट आने तक का कारण हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कई लोगों को संक्रमण हुआ है। हालांकि ऐसे मरीज जल्द ही ठीक हो जाते हैं।

डॉ.  सृष्टी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी-

डॉ. सृष्टी ने कहा कि मैं पहली बार जब कोरोना संक्रमित हुई थी तब इसका कारण यह था कि एक सहयोगी कर्मचारी संक्रमित पाया गया था। इसके बाद मेरी पोस्टिंग पूरी हुई और पीजी एडमिशन परीक्षा से पहले ब्रेक लेने का निर्णय लिया और घर पर ही रुकने का निर्णय लिया। जुलाई महीने में पेरा पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था। साथ ही सृष्टी का इलाज कर रहे डॉ. मेहुल ठक्कर ने कहा कि मई महीने में दूसरा संक्रमण जुलाई महीने में फिर से एक्टिव हुआ होगा या फिर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आया होगा, ऐसा भी हो सकता है।

 

Crime In Beed | महिला के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़कर उसे लूटा; डेढ तोले का गहना लेकर आरोपी फरार

साप्ताहिक बाजार में खरीदारी कर घर लौट रही एक महिला से 11 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिये गये। आरोपी ने सिगरेट का धुंआ महिला के मुंह पर छोड़ दिया और उसके साथ धोखाधड़ी (Fraud) की। (Crime in Beed) पीड़िता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। अज्ञात आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV camera) की जांच कर रही है।