Coronavirus Update In India | भारत में 24 घंटे में 41 हजार कोविड मामले और 581 मौतें

नई दिल्ली (New Delhi), 15 जुलाई | (Coronavirus Update In India) केंद्रीय स्वास्थ्य (Union Health Ministry) और परिवार कल्याण मंत्रालय (Family Welfare) ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोविड -19  मामले (Covid-19 Cases) दर्ज किए और 581 लोगों की मौत हुई। पिछले 37 दिनों में लगतार एक लाख से कम नए मामले (Coronavirus Update In India) सामने आए हैं। सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,32,041 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,11,989 मौतें हुई हैं।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 39,130 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,01,43,850 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 39,13,40,491 लोगों को टीका (Vaccination) लगाया गया है, जिनमें 34,97,058 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 14 जुलाई तक 43,80,11,958 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 19,43,488 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। 6 जुलाई को, भारत में 553 मौतें दर्ज की गईं, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। महामारी के कारण देश में पहली मौत (Coronavirus Update In India) मार्च 2020 में हुई थी।

Solapur News | महाराष्ट्र के सोलापुर में हद की सीमा नहीं रही ! बाइक पर 6 लोगों को देखकर पुलिस का माथा चकराया

Pune Crime | पुणे के तलेगांव दाभाड़े में हथियार से वार कर सौतेली मां की हत्या