कार्पोरेट कर कटौती से मीडिया कंपनियों को होगा फायदा : कोटक सिक्युरिटीज

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – कार्पोरेट कर में की गई भारी कटौती से मीडिया कंपनियों को दोहरा फायदा होगा। कोटक सिक्युरिटीज ने एक रिपोर्ट में यह बातें कही। रिपोर्ट के मुताबिक, कॉर्पोरेट कर दरों में कटौती से कर में बचत होगी। कंपनियां इस बचत का उपयोग दुबारा निवेश और ब्रांडिंग में करेगी, जिससे मीडिया को फायदा होगा।

पिछले सप्ताह सरकार ने कार्पोरेट कर को चालू वित्त वर्ष के लिए 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दिया था। इस भारी कटौती से कार्पोरेट्स को वास्तविक रूप में 25.27 फीसदी कर (सरचार्ज और सेस जोड़कर) चुकाना होगा।

नई कर के छूट का लाभ लेने के लिए कंपनियों को वर्तमान में मिल रही छूट को छोड़ना होगा।

कोटक ने कहा, “जो कंपनियां नए कर की दर से भुगतान कर रही हैं, वे अगर वर्तमान में किसी छूट का लाभ उठा रही है, तो उसे छोड़ना होगा। सभी कंपनियां (डिश टीवी को छोड़कर) फिलहाल करीब 34-35 फीसदी की दर से कर का भुगतान कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें काफी फायदा होगा।”

ब्रोकरेज कंपनी को उम्मीद है कि कुछ कॉर्पोरेट्स, खासतौर से उपभोक्ता कंपनियां कर कम होने से हुई बचत को टीवी और डिजिटल विज्ञापन पर खर्च करेंगी, जिससे मीडिया को भी फायदा होगा।

visit : http://punesamachar.com