कोर्ट क्लर्क को 1500 की घूस लेते पकड़ा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – शिवाजीनगर स्थित पुणे जिला कोर्ट के एक क्लर्क को डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने रंगेहाथ धरदबोचा। गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब कोर्ट परिसर में की गई इस कार्रवाई में धराये गए क्लर्क का नाम प्रसन्नकुमार भागवत है। इस कार्रवाई से पूरे कोर्ट परिसर में खलबली मच गई है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को कोर्ट से कुछ कागजात की सर्टिफाइड कॉपी चाहिए थी। इसके लिए भागवत ने शिकायतकर्ता से डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने आज दोपहर कोर्ट परिसर में जाल बिछाया। यहां भागवत को शिकायतकर्ता से डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता हो तो उसके खिलाफ एसीबी के दफ्तर या टोल फ्री क्रमांक 1064 पर संपर्क साधें, यह अपील एसीबी पुणे के अधीक्षक संदीप दीवान ने की है।