‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर कोर्ट ने थरूर को किया तलब

कोलकाता। समाचार ऑनलाइन

कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर कोलकाता के एक कोर्ट ने उन्हें तलब किया है। थरूर को 14 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
थरूर के इस बयान के खिलाफ वकील सुमीत चौधरी ने केस दर्ज करवाया था। चौधरी ने आरोप लगाया था कि थरूर के इस बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और संविधान का अपमान किया गया है।

बता दें, तिरूवनंतपुर में बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा था कि अगर 2019 का चुनाव बीजेपी जीतती है तो देश हिन्दू पाकिस्तान बन जाएगा। साथ ही थरूर ने कहा था कि अगर बीजेपी जीतती हो तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर प्रशस्त होगा। जहां, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है।

बयान पर मचे सियासी बावल के बाद कांग्रेस ने थरूर के इस बयान से किनारा कर लिया है। जबकि, दूसरी तरफ, थरूर ने साफ कर दिया है अब भी वे अपने बयान पर कायम हैं। वहीं, थरूर के इस बयान के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है। हांलाकि इन सबके बीच थरूर को शिवसेना का साथ मिल गया है।