Covid third wave : महाराष्ट्र : दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर हल्की होगी 

 

पुणे (pune news), 30 जून : कोरोना (Covid third wave) के वेक्सीनेशन (Vaccination) और नए आने वाले स्ट्रेन पर तीसरी लहर (Covid third wave) का भविष्य निर्भर है।  दूसरी लहर की तुलना में यह लहर सामान्य होगा।  यह जानकारी इंडियन जनरल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (Indian general of medical research) के रिसर्च पेपर से सामने आई है। कोरोना (Covid third wave) से ठीक हो गए व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता, वेक्सीनेशन (Vaccination) की तीव्र गति, नए स्ट्रेन और लेख के एकजुट स्टूडट से यह महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।

भारतीय मेडिकल रिसर्च संस्था (Indian Institute of Medical Research) (आईसीएमआर ) के डॉ. बलराम भार्गव, डॉ. संदीप मंडल और पुणे के राष्ट्रीय एड्स रिसर्च संस्था (नारी ) के डॉ. समीरण पांडा और इम्पीरियल कॉलेज ऑफ़ लंदन के डॉ. निर्मलान  ऐरिनामीपैथी ने यह रिसर्च किया है।  देश में अगले तीन महीने में 60% वेक्सीनेशन होता है तो तीसरी लहर से बड़ी राहत मिलेगी।

तीसरी लहर (Covid third wave) के चार वाहक 
* कोरोना होकर जाने पर कम होता है रोग प्रतिरोधक शक्ति
* नया तैयार होने वाला कोरोना संक्रमण का वैरियंट
* ज्यादा फैलने वाला नया स्ट्रेन
* नागरिकों दवारा नियमों का पालन नहीं करना
रोकने वाले चार घातक 
* 60% तक वेक्सीनेशन
* सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल और हाथ की सफाई
* स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाना
* अनुशासन का पालन
महत्वपूर्ण निष्कर्ष 
* कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है
* बढ़ते वेक्सीनेशन, कोरोना होकर जाने वालों की बड़ी संख्या, तीसरी लहर देर से आएगी और हल्की होगी
* सितंबर या अक्टूबर में तीसरी लहर शुरू होने की संभावना
* लेकिन यह फरवरी तक पीक पर आएगा
* बीमार पड़ने या मरने वालों की संख्या दूसरी लहर से कम होगी
वैज्ञानिकों का सुझाव 
* व्यक्तिगत स्तर पर नागरिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे
* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सम्पूर्ण सरकारी व्यवस्था के साथ समन्वय बनाये रखे
* संभव हो तो वेक्सीनेशन के दोनों डोज पूरी करे
* बच्चों का वेक्सीनेशन पूरी करे
रिसर्च की सीमा 
* इस जानकारी का आधार प्राथमिक अनुमान है
* कोरोना से ठीक हो चुके 50% लोगों को फिर से कोरोना होने की संभावना को ध्यान में रखा गया
* व्यक्ति या समूह का मेडिकल हिस्ट्री के अनुसार निष्कर्ष बदलता है