मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरी; सौभाग्य से कोई हताहत नहीं

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी मानी जा रही मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान गड्ढे खोदने वाली बड़ी क्रेन हाइवे के बीचोंबीच गिरने से खलबली मच गई। शनिवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे के करीब पुणे- मुंबई हाइवे पर नासिकफाटा पर मुंबई जाने वाली लेन में यह हादसा हुआ। चंद सेकंडों पूर्व पीएमपीएमएल की एक बस यहां से गुजरी। यदि थोड़ा भी समय चूकता तो इस हादसे की गंभीरता और तीव्र होती। सौभाग्य से इसमें कोई हताहत नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान गड्ढा खोदने वाली बड़ी क्रेन हाइवे के बीचोंबीच गिर गई। इससे कुछ ही सेकंड पहले पीएमपीएमएल की एक बस यहां से गुजरी। सौभाग्य से जब क्रेन का अगला हिस्सा ढहकर क्रेन गिरी तब हाइवे पर कोई वाहन या नागरिक नहीं था। अन्यथा जानोमाल का बड़ा नुकसान होता। क्रेन गिरने की खबर आग की तरह पूरे पिंपरी चिंचवड शहर में फैल गई और मौके पर लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे की खबर पाकर भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक विलास मडिगेरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय नगरसेवक शाम लांडे, राजू बनसोडे समेत दूसरे जनप्रतिनिधि और मनपा व महामेट्रो के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नगरसेवकों ने इस हादसे के लिए महामेट्रो की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल क्रेन को हटाने का काम जारी है।