एफटीआईआई में फिल्म शूटिंग के दौरान गिरा क्रेन 

पुणे । समाचार ऑनलाइन  
एफटीआईआई में फिल्म शूटिंग के दौरान दो छात्र क्रेन से गिरने की घटना सामने आयी है। दोनों डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग के छात्र है। कॉलेज प्रोजेक्ट के दौरान छात्र फिल्म शूटिंग कर रहे थे।  इस दौरान यह घटना घटी।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’afbf3ca4-c3e6-11e8-8f52-6fa41c3ed8c9′]

एफटीआईआई फिल्म मेकिंग के एक छात्र ने पुणे समाचार के संवाददाता असित मंडल से बातचीत में बताया कि, शूटिंग के लिए कुछ उपकरण बाहर से मंगाए गए थे।  कॉलेज अकसर कॉलेज प्रोजेक्ट के दौरान उपकरण बाहर से मांगता है।  यह हादसा क्रेन खराबी होने की वजह से हुआ।  फिल्म शूटिंग के दौरान क्रेन टूट गयी और उस पर बैठे दो छात्र सीधे जमीन पर गिर गए।  अच्छी बात यह रही कि, इस दुर्घटना में छात्र को हल्की चोट आयी है।

साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए श्रद्धा कपूर का जबरदस्त लुक

[amazon_link asins=’B01H3QVYD0,B06XPHD6X1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]
क्रेन पर डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी (डीऔपी) अनुज और एक छात्र बैठा हुआ था। इस दुर्घटना में छात्र करीब 22 फिट ऊपर से गिर गए। यह घटना कॉलेज प्रोजेक्ट फिल्म शूटिंग के दौरान घटी।  इस फिल्म का निर्देशक ऋत्विक गोस्वामी नामक छात्र कर रहा है। इस हादसे में अनुज के कंधे में फ्रेक्चर हो गया। घटना के बाद दोनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  अभी दोनों की हालत स्थिर है।  दोनों छात्रों को एफटीटीआई हॉस्टल सुरक्षित लाया गया।