क्रैश हुए विमान को उड़ा रहे थे दिल्ली के भाव्ये सुनेजा

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – आज सुबह जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनटों के बाद ही ‘लॉयन एयर’ का
बोइंग 737 विमान क्रैश हो गया था। इस प्लेन को दिल्ली के कैप्ट न भाव्ये सुनेजा उड़ा रहे थे। विमान में कुल 188 यात्री मौजूद थे। विमान जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था।

पुताई के दौरान इमारत से गिरे मजदूर, 4 की हालत नाजुक

 

विमान के कैप्टन सुनेजा थे और सह-पायलट हरविनो थे। 31 वर्षीय सुनेजा को 6000 उड़ान घंटों का अनुभव था, वहीं सह-पायलट को 5000 से ज्यादा घंटे की उड़ान का अनुभव था। दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले सुनेजा ने 2011
में इस एयरलाइंस में नौकरी शुरू की थी। इस एयरलाइंस में वह बोइंग 737 उड़ाते थे। भारत में बोइंग 737 का संचालन करने वाली कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि सुनेजा भारत लौटना चाहते थे। हमने इस बारे में जुलाई में बात भी की थी। वह केवल दिल्ली में ही पोस्टिंग चाहते थे, क्योंकि वह दिल्ली के रहने वाले थे। एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सुनेजा से कहा था कि एक साल तक हमारे साथ काम करने के बाद उन्हें दिल्ली
पोस्टिंग देने पर विचार किया गया।