चीन में रहने वालो के लिए खौफनाक, कोरोना वायरस के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा 

बीजिंग, 3 फरवरी – चीन के हुनान प्रान्त के कोम्बडिया में एच 5 एन 1 के  फैलने की चौकाने वाली जानकारी सामने आई है. हुनान में हुबेई के दक्षिण सीमा में बसा है. यहां कोरोना वायरस से अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दक्षिणी चीन मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के अनुसार चीन के कृषि और ग्रामीण स्थिति को लेकर शनिवार को मंत्रियो के साथ हुई चर्चा के अनुसार यह कहा गया है. फ्लू फैलने की जानकारी शाओयांग शहर के एक फॉर्म से सामनेआई है. इस फर्म 7850 मुर्गियां है जिसमे से 4500 मुर्गियां संक्रमित होने से मर गई है. स्थानीय अधिकारियों ने संक्रमण फैलने  के बाद 17828 मुर्गियों को मार डाला गया.

अब तक हुनान में  एच 5 एन 1 के कारण किसी भी व्यक्ति के संक्रमित नहीं होने की जानकारी सामने आई है. एक तरफ चीन में लोग कोरोना वायरस का सामना कर रहे है और इसी बीच लोगों में  एच 5 एन 1 का डर फ़ैल गया है।  चीन में अब तक वायरस से 14380 लोग पीड़ित बताये जा रहे है।   एच 5 एन 1 फ्लू को लेकर बर्ड फ्लू का खतरा बताया जा रहा है. इस बीमारी से पक्षियों के साँस लेने की गंभीर बीमारी  हो गई है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनिज़शन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है. लेकिन कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई हम जीतेंगे इसका मुझे विश्वास है.