क्रिकेट : वन-डे इतिहास के पांच सबसे धीमी बल्लेबाजी, दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट में कई ऐसे धीमी परियां मौजूद है। जो आज इतिहास बन चूका है। इस लिस्ट में कई महान बल्लेबाज का नाम शामिल है। इसमें भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है। बता दें कि गावस्कर टेस्ट इतिहास में दस हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज थे। इसे उनकी काबिलियत का पता चलता है। लेकिन एक धीमी पारी ने उनके बेहतरीन करियर पर एक बदनुमा दाग लगा दिया है।

वन-डे इतिहास के पांच सबसे धीमी बल्लेबाजी –
आरएस मोर्टन – ये हैं वह बल्लेबाज जिन्हें शायद बहुत कम लोग जानते हों। वेस्टइंडीज के आरएस मोर्टन 24 सितंबर 2006 में डीएलएफ कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे। हालांकि मैदान में वह 56 मिनट तक रहे और 31 गेंद भी खेली।

सुनील गावस्कर – इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम शामिल है। वर्ल्ड कप 7 जून 1975 में ग्रुप ए के पहले मैच में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाकर 174 गेंदों में 36 रन नाबाद बनाए। भारत वह मैच शर्मनाक ढंग से 202 रन से हार गया था।

जावेद मियांदाद – जावेद मियांदाद पाकिस्तान क्रिकेटर है। वह आतिशी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं लेकिन सबसे बुरी पारियों में इनका तीसरा नंबर है। 1 जनवरी 1989 में वेस्इंडीज टीम के खिलाफ मियांदाद ने 167 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए थे। इस मैच में वह सिर्फ एक चौका लगा सके थे।

मोहसिन खान – इस लिस्ट में पाक टीम के ही एक और बल्लेबाज मोहसिन खान आते हैं। 22 जून 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस क्रिकेटर ने 176 गेंदों में मात्र 70 रन बनाए थे।

आमिर सोहेल – इस लिस्ट में पाक टीम के तीसरे खिलाड़ी और बल्लेबाज आमिर सोहेल का नाम आता है। 1993 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में सोहेल ने 167 गेंद खेली और 87 रन बनाए।