विधायक चाबुकस्वार व नगरसेवक आसवानी का सियासी विवाद सतह पर

अब विधायक समर्थक के खिलाफ अवैध पोस्टरबाजी को लेकर मामला दर्ज
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन- ऐन विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना विधायक एड गौतम चाबुकस्वार और राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक व पूर्व उपमहापौर डब्बू आसवानी के बीच जारी सियासी विवाद सतह पर पहुंच गया है। चंद माह पूर्व चाबुकस्वार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद आसवानी ने विधायक समर्थक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पिंपरी पुलिस ने शिवसेना व्यापारी सेल के नेता किशोर केसवानी के खिलाफ महाराष्ट्र महापालिका अधिनियम के साथ सार्वजनिक मिल्कियत के विद्रुपीकरण का मामला दर्ज किया गया है।
पिंपरी पुलिस के मुताबिक, 29 अगस्त को किशोर केसवानी ने शिवसेना विधायक एड गौतम चाबुकस्वार के जन्मदिन और खुद के शिवसेना व्यापारी सेल की पिंपरी विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किए जाने को लेकर जगह- जगह फ्लेक्स लगाए थे। पिंपरी कैम्प में जगह-जगह फ्लेक्स लगाने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इससे सार्वजनिक जगहों का विद्रुपीकरण हुआ है। इस बारे में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक डब्बू आसवानी की शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने किशोर केसवानी के खिलाफ महाराष्ट्र महापालिका अधिनियम की धारा 284, 245 और मिल्कियत विद्रुपीकरण कानून की धारा 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे पहले भी नगरसेवक डब्बू आसवानी ने विधायक एड गौतम चाबुकस्वार के साथ व्यापारी जीतू मंगतानी, राजू नागपाल, किशोर केसवानी आदि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि, ये सभी मिलकर पिंपरी कैम्प में होटल के बाहर हुए विवाद में हितेश गोदुमल मूलचंदानी नामक युवक के अपहरण व हत्या के मामले में हितेश के पिता पर आसवानी के खिलाफ बयान देने को लेकर दबाव बना रहे है। उनकी शिकायत है कि सभी आरोपी मिलकर आसवानी और उनके परिवार की सोशल मीडिया पर बेवजह बदनामी की जा रही है। साथ ही हितेश के पिता गोदुमल पर पुलिस और अदालत में आसवानी के खिलाफ बयान देने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। आसवानी ने अपनी शिकायत के प्रमाण के तौर पर फोन कॉल की कॉल रिकॉर्डिंग और फोन व सोशल मीडिया पर की जा रही बदनामी के मैसेज भी पेेेश किये।

visit : punesamachar.com