क्राइम ब्रांच ने बाघ की खाल के साथ दो को दबोचा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे जिले में बाघ की खाल रखने के अपराध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बरामद बाघ की खाल की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। इस अपराध में गिरफ्तार इन दोनों शख्स की पहचान रामेश्वर देशमुख (35) और विजय जगताप (38, दोनों निवासी औरंगाबाद, महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।
पुणे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट 1 की टीम को इस मामले में मुखबिर से एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके मुताबिक रामेश्वर देशमुख और विजय जगताप पांच लाख रुपये की कीमत की बाघ की खाल थी।पुलिस उपनिरीक्षक यश बोराटे, लहू सातपुते व यूनिट 1 की टीम ने इस गुप्त सूचना पर काम करते हुए समर्थ पुलिस थाने के पास आरोपियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि, मोटरसाइकिल से आए दोनों आरोपियों के पास एक बड़ी गठरी थी, जिसके चलते उन पर शक हुआ। उन्हें रोककर तलाशी लेने पर गठरी में बाघ की खाल पायी गई। इस खाल की असलियत जानने, उन्हें लाने व ले जाने के स्त्रोत आदि की जानकारी प्राप्त करने के पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ समर्थ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर वन विभाग को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई है।