ट्रैफिक को अनुशासित बनाने के लिए क्राइम ब्रांच सड़कों पर

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – अनुशासनहीन ट्रैफिक को अनुशासित बनाने के लिए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने फिर एक बार कमर कस ली है। लापरवाह वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने क्राइम ब्रांच और पुलिस थानों की डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) के दस्ते बनाए हैं। अब सड़कों पर उतरी क्राइम ब्रांच शहर की ट्रैफिक को अनुशासित बनाने में जुटी है। बीते आठ दिनों में इन दस्तों ने समूचे शहरभर में 3073 वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त सतीश पाटिल से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आयुक्त पद्मनाभन ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के साथ ही सड़कों पर हुल्लड़बाजी करने, चौकों में जन्मदिन मनाने जैसे उपद्रव करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए क्राइम ब्रांच औऱ डिटेक्शन ब्रान्च के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्क्वाड तैयार किये गए हैं। ये दस्ते शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक शहर के अलग- अलग हिस्सों में तैनात रहकर लापरवाह वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
दोपहिया पर ट्रिपल सीट सवारी, तेज रफ्तार से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल, फैंसी नँबर प्लेट, बिना नँबर प्लेट व कागजात के वाहन चलानेवालों के साथ ही सड़कों पर हुल्लड़बाजी करने, बीच राह में जन्मदिन मनाने वालों की भी नकेल कसी जा रही है। 9 से 15 मई तक इन दाँतों द्वारा 3073 वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 6782 वाहनों की जांच की गई। उनमें से नियमों का उल्लंघन करने वाले 2531 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही समय सीमा व अन्य नियमों का उल्लंघन करनेवाले 145 होटलों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।