Crime in Aurangabad | एकतरफा प्यार में युवती का उत्पीड़न, बीच सड़क लड़के ने की मारपीट, तेजाब से जलाने की दी धमकी

औरंगाबाद – Crime in Aurangabad | महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें ठाणे (thane) के एक युवक ने एक तरफा प्यार (one sided love) में युवती को प्रताड़ित किया। दरअसल पीड़िता (Crime in Aurangabad) के शादी से इंकार (Victim refused to marry) करने के गुस्से में आरोपित ने पीड़िता को रोक कर रास्ते में उसके साथ मारपीट की। आरोपी यहीं नहीं रुके, बल्कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी।

फ़िलहाल पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।आरोपी युवक की पहचान प्रवीण प्रभू पैठणकर के रूप में हुई है। वह ठाणे शहर के रामनगर क्षेत्र के वाघले एस्टेट इलाके में रहता है। आरोपी प्रवीण पिछले कुछ दिनों से पीड़िता से शादी की जिद्द कर रहा था। लेकिन, पीड़िता ने उसे मना कर दिया था। फिर भी आरोपी उसके पीछे पड़े रहे।

आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि “मुझसे शादी कर लो, नहीं तो तुम्हें किसी से शादी नहीं करने दूंगा।” आरोपी ने एक दिन लड़की को सड़क पर रोका और गाली देने लगे साथ ही जबरन पिटाई भी की।

इस बीच 9 अगस्त को पीड़िता बाइक से घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया। उसने उससे शादी करने के लिए भी कहा। लेकिन, इस बार भी युवती के मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस में शिकायत करने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी।

घटना के बाद पीड़िता दहशत की स्थिति में नजदीकी थाने गई और आरोपी प्रवीण  के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुंडलिकनगर पुलिस ने मंगलवार शाम को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।