Crime News | सहम उठा विरार! मंदिर के रास्ते में घात लगाए बैठा था हत्यारा; बिल्डर को उतारा मौत के घाट

विरार (Virar News) : विरार (Virar) में सोमवार की सुबह श्रावण सोमवार के अवसर पर मंदिर जाते समय एक बिल्डर की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गयी। तड़के हुई इस घटना (Crime News) से इलाके में हड़कंप मच गया है। कुछ हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला (Crime News) किया। इस मामले में संबंधित बिल्डर की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। अज्ञात हत्यारों के खिलाफ विरार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस (Police) घटना की आगे जांच कर रही है।

 

निशांत कदम (Nishant Kadam) 31 वर्षीय बिल्डर का मृतक का नाम है, वह चॉल बिल्डर है। वह विरार पूर्व के सहकार नगर में रहते थे और एन के इंटरप्राइजेज नाम की एक निर्माण कंपनी के मालिक हैं। मृतक कदम हर सोमवार की सुबह भगवान शिव के मंदिर में पूजा के लिए जाते थे। यह बात आरोपी को पता थी। इस बीच कदम सोमवार तड़के करीब ढाई बजे अपने दोपहिया वाहन से भगवान शिव के मंदिर जाने के लिए निकले थे।

 

इस बीच गांधी चौक इलाके में कुछ आरोपी कदम का इंतजार कर रहे थे। निशांत कदम जैसे ही गांधी चौक इलाके में पहुंचे, आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला (Attack) कर दिया। हमला इतना भीषण था कि चॉल निर्माता निशांत कदम खून से लथपथ मौके पर ही गिर पड़े। इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले में कदम की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही विरार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की तलाश कर रही है। दिवंगत निशांत कदम ने विरार क्षेत्र में पचास से अधिक झोपड़ियों और बिल्डिंग का निर्माण किया है। उसका इलाके के कुछ अन्य बिल्डरों से व्यवसायिक विवाद था। साथ ही कदम का सहकार नगर के एक जगह के लिए कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, ऐसी जानकारी कदम के भाई ने पुलिस (Police) को दी है। इस घटना की आगे की जांच विरार पुलिस (Virar Police) कर रही है।

 

 

Pune Crime | तड़ीपार गुंडे ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, धमकी देते हुए कहा- ‘तुम्हें देख लूंगा’

Ahmednagar Crime | पति-पत्नी ने 10 साल की मैथिली के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुरे अहमदनगर में मच गयी खलबली