Crime News | पुणे के कोंढवा-एनआयबीएम रोड पर कोरोना टीका लेने जा रही युवती की सड़क हादसे में मौत

पुणे (pune news): ऑनलाइन टीम – (Crime News) कोंढवा-एनआईबीएम रोड (Kondhwa-NIBM Road) पर हुए अजीबोगरीब हादसे (accident) में मेडिकल छात्रा की मौत हो गई है। कार की चपेट में आने से उसकी मौत (Death) हो गई।  वह अपने दोस्त के साथ कोरोना की वैक्सीन लेने जा रही थी। घटना मंगलवार दोपहर की है। (Crime news)

मृतक लड़की का नाम गायत्री इथापे (gayatri ithape) (19, वाई, जि. सातारा) है। मामले में स्ट्रोम कार चालक पर अपराध (Crime) दर्ज किया गया है। इस मामले में छात्रा का दोस्त प्रथमेश मांढरे (Prathamesh Mandre) ( 20) ने कोंढवा पुलिस (Kondhwa Police) थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस (Police) के मुताबिक, गायत्री पुणे के एक नामी कॉलेज में फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रही थी। वह एक दोस्त के साथ गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। इसी बीच उसका दोस्त प्रथमेश मांढरे (Prathamesh Mandre) और वह मंगलवार दोपहर दोपहिया वाहन पर टीका लगवाने के लिए मुंडवा (Mundwa) जा रहे थे। प्रथमेश बाइक चला रहा था। एनआईबीएम रोड पर मुंढवा जाते समय अचानक एक रिक्शा सामने आ गया। जिससे प्रथमेश ने ब्रेक लगा दिया। इससे वह अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और फिसल कर गिर गया। इस दौरान गायत्री कुछ दूर जाकर गिरी।

इस दौरान मृतक उंद्री की ओर जा रही एक तेज स्पीड स्कोम कार के चपेट में आ गयी।

जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हादसे से गायत्री के परिवार और दोस्तों में शोक है।

आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक बर्गे (Deepak Barge) कर रहे है।

 

 

 

 

 

Gang Rape | पति बना दरिंदा! पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पावडर, फिर दोस्त से करवाया रेप

 

Ajit Pawar News | ED की बड़ी कार्रवाई! अजित पवार के रिश्तेदार की शुगर फैक्ट्री जब्त