मनपा कर्मियों का क्रूर मजाक, बच्चे को जेसीबी से उठाया   

पुणे समाचार
महानगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा एक बच्चे को जेसीबी मशीन से उठाने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चे को जेसीबी में उठाकर ड्राइवर बार-बार उसे नाले में गिराने का प्रयास कर रहा है। बच्चा लगातार चीख रहा है, लेकिन ड्राइवर और वहां खड़े अन्य लोग हंस रहे हैं। यह घटना पुणे के नागझरी नाला इलाके में दो दिन पहले हुई। जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय सार्थक लिंबोने नागझरी नाला इलाके में क्रिकेट खेल रहा था। जैसे ही उसकी गेंद नाले की सफाई कर रहे पुणे महानगरपालिका कर्मचारियों के पास गई वो भड़क गए। जब सार्थक गेंद लेने वहां आया तो जेसीबी चालक ने अचानक उसे मशीन से उठा लिया। इसके बाद वो बार-बार उसे नाले में फेंकने का डर दिखाने लगा। इस दौरान एक अन्य मनपा कर्मी ने पूरी घटना को अपने कैमरे में उतार लिया।

लगाते रहे ठहाके
सार्थक लगातार चीखता रखा, लेकिन उसे नीचे उतारने के बजाये मनपा कर्मी ठहाके लगाते रहे। काफी देर तक डराने के बाद उसे नीचे उतारा गया। सार्थक इतना डर गया था कि घर पहुंचने पर उसने अपने परिजनों को इस बारे में कुछ नहीं बताया। वीडियो वायरल होने के बाद जब उसके माता-पिता ने घटना के बारे में पूछा तब उसने पूरी बात बताई। सार्थक के परिवार ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की है, उनकी मांग है कि दोषियों और कड़ी कार्रवाई की जाए।