बदमाशों ने फिर की गाड़ियों में तोड़फोड़, लोगों ने एक को दबोचा

पुणे समाचार

अब इसे पुलिस की उदासीनता कहें या निष्क्रियता कि गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार रात भी पिंपरी चिंचवड़ के थेरगांव में तीन बदमाशों द्वारा 20 से 25 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। हालांकि इस बार लोगों ने एक आरोपी को दबोच लिया और जमकर कुटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कल रात 12 बजे के आसपास की इस घटना के संबंध में महेश मुरलीधर तारू ने वाकड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ करवाया है।

जानकारी के अनुसार, वाकड़  के थेरगांव इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तकरीबन 25 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जब इससे भी बदमाशों का मन नहीं भरा तो उन्होंने धनगर बाबा मंदिर, नखते नगर, नम्रता सोसाइटी में वाहनों को नुकसान पहुँचाया। महेश तारू ने उन्हें रोकने की कोशिश की मगर हथियारों का डर दिखाकर बदमाशों ने उन्हें ही लूट लिया। इस दौरान बाहर निकले कुछ लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।