CTET EXAM: भाभी की जगह ‘ननद’ दे रही थी परीक्षा, लेकिन ‘माँ’ के नाम से बिगड़ा सारा खेल    

समाचार ऑनलाइन- रविवार को जनपद स्थित 28 केंद्रों पर CTET (केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा) परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस दौरान रिफाइनरी नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को चौंकाकर रख दिया. यहा पर अपनी भाभी की तरफ से ननद परीक्षा देने पहुंची थी, लेकिन जाँच टीम की सतर्कता ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया.

मामले की अधिक जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सुबोध कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि राया निवासी राजरानी (भाभी) के स्थान पर शिवानी चौधरी (ननद) परीक्षा दे रही थी. इस बीच, कक्ष निरीक्षक को उस पर शक हुआ तो उससे अपनी मां का नाम लिखने के लिए कहा गया. परंतु उसने रिकार्ड के अनुसार गलत नाम लिख दिया, इस तरह उसका झूठ सामने आ गया. जब उससे से पूछा गया तो उसने स्वीकार कर  लिया कि, वह अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा देने आई थी, इसलिए उनकी मां का नाम ठीक से लिख नहीं पाई. लेकिन यह नहीं पता चल पाया कि उसने ऐसा क्यों किया? हालाँकि इसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा शिवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.

बता दें कि CTET परीक्षा में कुल 24270 ने अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 2130  परीक्षा में बैठे ही नहीं.

visit : punesamachar.com