CTET Exam Pune | देरी से आने के बाद परीक्षार्थियों ने जबरदस्ती गेट खोल किया प्रवेश; रामटेकडी स्थित परीक्षा केंद्र पर मचा हंगामा

पुणे : CTET Exam Pune | केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) केंद्र पर देरी से  आए  परीक्षार्थी ने जबरदस्ती गेट खोलकर अंदर प्रवेश (CTET Exam Pune) किया, जिससे आज सुबह रामटेकडी (Ramtekdi) में खलबली मच गई।

 

इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रामटेकडी में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केंद्र (Central Teacher Eligibility Test Center) पर प्रवेश के लिए सुबह साढ़े सात से सवा नौ का समय दिया गया था। इसकी सूचना होल टिकट पर  स्पष्ट  रूप से लिखा गया था। इसके अनुसार सवा नौ बजे वहाँ के कर्मचारी (CTET Exam Pune) गेट बंद कर देंगे। उसके बाद लगभग 40 परीक्षार्थी देरी से आए। उन्होंने गेट खोलने की मांग की। हालांकि कर्मचारी ने गेट खोलने से मना कर दिया, उनके बीच वाद-विवाद हुआ।

 

तब कुछ लोगों ने आगे बढ़कर गेट खोला और अंदर प्रवेश किया। इसकी जानकारी मिलने पर वानवडी पुलिस (Wanawadi Police)  घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि परिक्षार्थियों ने माफी मांगी, उनका नुकसान न हो इसलिए किसी भी तरह की शिकायत न देने की बात परीक्षा आयोजकों ने पुलिस से कही। इस सबके कारण देरी होने से 40  परीक्षार्थियों   को रुकना पड़ा।

 

 

Pune | ब्लाक की वजह से पुणे-संतरागाछी ट्रेन रद्द

Maratha Reservation | उद्धव ठाकरे, शरद पवार के घर पर मराठा आरक्षण की मांग के लिए ‘लॉन्ग मार्च’ (वीडियो)

Restrictions in Maharashtra | महाराष्ट्र में प्रतिबंध और सख्त होंगे क्या? अजित पवार ने स्पष्ट कहा…

Marathi boards on Shop | ‘कोरोना काल में किए गए कामों की सराहना न्यूयॉर्क से लेकर अदालतों तक में हुई’, आलोचकों को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया जवाब