ग्राहकों को लगेगा झटका, दिसंबर से महंगे हो जायेंगे Jio-Airtel-Voda-Idea के प्लान्स

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही लोगों को कम कीमत में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही थी लेकिन अब जियो की लॉन्चिंग के तीन साल बाद टेलीकॉम बाजार पूरी तरह से बदल गया है। सभी कंपनियों के हालात खराब हैं। हाल ही में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल ने कहा है कि एक दिसंबर से उनके टैरिफ प्लान महंगे होंगे। यानी सारी बड़ी कंपनियां दिसंबर की शुरुआत से अपने मोबाइल प्लान्स महंगे करने जा रही हैं लेकिन, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।

रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल द्वारा टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने की घोषणा के बाद से बाजार में तहलका मचा है। आम आदमी जहां परेशान हो रहा है, वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि टैरिफ महंगे होने से टेलीकॉम सेक्टर की हालत सुधरेगी। अब जहां तक टैरिफ महंगे होने की बात है तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों के प्लान 15-20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं।

कुछ ऐसे हो सकते है प्लान्स –
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के लोकप्रिय प्रीपेड प्लान की कीमत 399 रुपये (आईयूसी के साथ 409 रुपये) है लेकिन यदि कंपनी अनुमान के मुताबिक प्लान की कीमतों 15 फीसदी की वृद्धि करती है तो इस प्लान की कीमत में करीब 61 रुपये का इजाफा हो जाएगा। ऐसे में आपको 409+61= 470 रुपये देने होंगे।

एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान की कीमत 286 रुपये हो जाएगी। वोडाफोन 229 रुपये वाला प्लान थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इस पैक की कीमत 263 रुपये होने की उम्मीद है। बात करें बीएसएनएल की तो 97 रुपये वाले प्लान की कीमत 111 रुपये हो जाएगी।

visit : punesamachar.com