स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस पर साइबर हमला, उड़ाए 143 करोड़

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस की मुंबई स्थित एक ब्रांच में बड़े साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। हैकर्स ने इस बैंक से 143 करोड़ रुपए उड़ा लिए। ब्रांच ने घटना की शिकायत मुंबई क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई है। 5 अक्टूबर को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि, हैकर्स ने बैंक के सर्वर को हैक कर लिया।इसके बाद खातों तक पहुंच बनाई, फिर हैकर्स ने भारत के बाहर के कई खातों में पैसे ट्रांसफर किए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं की है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5cb83788-ce42-11e8-ac6f-65bb7587d0fe’]

स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस –
स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस की नरीमन पॉइंट ब्रांच रहेजा सेंटर के 15वें फ्लोर पर स्थित है। 9 महीनों के भीतर बैंकों में हुए साइबर फ्रॉड का यह तीसरा बड़ा मामला है। इससे पहले फरवरी में चेन्नै यूनियन बैंक की शाखाओं से बैंक फ्रॉड के जरिए 34 करोड़ रुपये और अगस्त में कॉस्मोस बैंक के पुणे हेडक्वॉर्टर से 94 करोड़ रुपये उड़ाए गए थे। हालांकि कॉस्मोस बैंक स्कैम में 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार है। पुलिस आगे इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं चेन्नै के बैंक स्कैम में भी तो इन्हीं का हाथ नहीं था।

[amazon_link asins=’B01F7AX9ZA,B07BCGC13F,B0778JFC13′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’67452bfa-ce42-11e8-91da-35a2b5248ce6′]