दाभोलकर और पानसरे परिवार को एक्स सुरक्षा 

पुणे। समाचार ऑनलाइन
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी की डायरी में डॉ हमीद दाभोलकर, मुक्त दाभोलकर और मेधा पानसरे के नामों का भी उल्लेख रहने से महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन तीनों को राज्य पुलिस बल की एक्स दर्जे की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इस एक्स दर्जे की सुरक्षा के तहत स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट के विशेष प्रशिक्षित पुलिस जवानों का समावेश है जो राज्य की आंतरिक यात्रा के दौरान तीनों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
 [amazon_link asins=’B077N7DDL1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6867bbd9-a2bc-11e8-8da3-858e2a753952′]
लंकेश हत्याकांड के मामले में कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ के चिंचवड़ निवासी अमोल काले को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद डायरी में कई विचारवान, लेखक, साहित्यिकों के नाम दर्ज हैं। उनमें वरिष्ठ विचारवान और अभिनेता गिरीश कर्नाड, राजनेता व लेखक बी. टी. ललिथा नाईक, वीरभद्र चन्नमल्ला स्वामी भी शामिल हैं। इसी डायरी में मेघा पानसरे, डॉ. हमीद व मुक्ता दाभोलकर के नाम शामिल रहने से उनकी जान के लिए खतरा रहने की जानकारी राज्य गुप्तवार्ता विभाग ने दी है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उन्हें एक्स दर्जे की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है। बहरहाल लंकेश हत्याकांड में कर्नाटक एसआईटी द्वारा गिरफ्तार परशुराम वाघमारे और अमोल काळा का अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक डॉ नरेंद्र दाभोलकर और कॉमरेड गोविन्द पानसरे की हत्या से कोई कनेक्शन है या नहीं? यह जानने के लिए महाराष्ट्र पुलिस की एसआईटी कर्नाटक जाकर उनसे पूछताछ कर चुकी है, हांलाकि उसका ब्यौरा नहीं मिल सका है।