एक्शन में दादा ! धौनी के संन्यास को लेकर 24 अक्‍टूबर को करेंगे सलेक्टर्स से बात

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष दादा यानि की सौरभ गांगुली एक्शन में नजर आ रहे है। दादा ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी के भविष्‍य को लेकर वे चयनकर्ताओं से बात करेंगे। 24 अक्‍टूबर को चयनकर्ताओं के साथ मीटिंग होगी और उनकी राय जानने के बाद वे अपना मत रखेंगे। बता दें कि गांगुली के अध्‍यक्ष बनने का आधिकारिक ऐलान 23 अक्‍टूबर को किया जाएगा। इसके एक दिन बाद बांग्‍लादेश से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।

39 वर्ष के धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी जो तीन नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।

धोनी से खुद बात करेंगे दादा –
धोनी के संन्‍यास से जुड़े सवाल पर गांगुली ने कहा कि वह धोनी से भी बात करना चाहेंगे। उन्‍होंने कहा, ‘हमें देखना होगा कि धोनी क्‍या चाहते हैं। मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि वह क्‍या चाहते हैं और क्‍या नहीं।’

visit : punesamachar.com