प्रसिध्द काेणार्क सूर्यमंदिर की झांकी में विराजमान होंगे दगडूशेठ गणपति

 पुणे : समाचार ऑनलाईन –  श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरूण मंडल द्वारा इस साल भव्य श्री गणेश सूर्यमंदिर की झांकी की जाएगी जो ओडिशा राज्य स्थित प्रसिध्द और प्राचीन कोणार्क सूर्यमंदिर के आधार पर है। गणेश चतुर्थी, 2 सितंबर की सुबह 11 बजकर 10 मिनटों पर शिर्डी कोकमठाण के जंगलीदास महाराज के हाथों गणेश मूर्ति की प्रतिष्ठापना की जाएगी। वहीं शाम को मंदिर की विद्युतरोशनाई का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी करेंगे।

ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को प्रतिष्ठापना से पहले सुबह साढ़े आठ बजे दगडूशेठ गणपति के मुख्य मंदिर से शेषात्मज रथ से मूर्ति की शोभायात्रा निकाली जाएगी। फुलों से सजाए हुए 22 नाग रथ पर लगाए जाएंगे। उसके बाद 11 बजकर 10 मिनटों पर शुरू होनेवाला प्रतिष्ठापना का समारोह साढ़े बारह बजे तक चलेगा। ट्रस्ट द्वारा गणेशोत्सव के नौ दिनों में विविध धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया है।

झांकी की विशेषताएं

उक्त श्री गणेश सूर्यमंदिर की झांकी भारत के प्राचीन वेद, पुराण तथा शास्त्रों पर आधारित है। मंदिर ऊंचा होने के साथ भव्य होगा। सूर्य की विविध अवस्थाओं का मनोहारी दर्शन होगा। मंदिर पर आकर्षक नक्क्षीकाम, कई स्तंभ होंगे। इसके अलावा पूरे मंदिर पर आकर्षक दियों की रोशनाई होगी।

गणेशभक्तों का 50 करोड़ का बीमा

ट्रस्ट द्वारा गणेशभक्तों के लिए 50 करोड़ रूपयों का बीमा निकाला गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर तथा झांकी परिसर में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा ट्रस्ट की 200 पुरूष तथा महिलाओं की स्वतंत्र सुरक्षा व्यवस्था होगी।