दुर्घटना के बाद बस में लगी भीषण आग, 7 की मौत, कई घायल

पटना : समाचार ऑनलाइन – बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बस में आग लग जाने से 7 लोगों की मौत हो गयी। दरअसल ये बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी। इस दौरान पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण बस में आग लग गई। दुर्घटना के वक्‍त बस में कुल 45 लोग सवार थे। इनमें से सात लोगों की झुलसने से मौत हो गई। साथ ही 25 यात्री घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस पहले डिवाइडर से टकराई जिसके बाद बस में आग लग गई। यह आग इतना भीषण था कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय एसपी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले।

उधर एसपी ने कहा कि “अब तक एक महिला का शव मिला है” | मामला सामने आते ही हर तरह अफरा-तफरी मच गयी है। साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।