14 मिलियन फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक

न्यूयॉर्क : पुणे समाचार

क्या फेसबुक पर आपकी निजी जानकारी सुरक्षित है? ये सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है। अब खबर है कि फेसबुक से 14 मिलियन यूजर्स का प्राइवेट डेटा लीक हुआ है।

फेसबुक ने खुद अपने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात मानी है। कंपनी के अनुसार, गड़बड़ी के चलते 14 मिलियन यूजर्स का प्राइवेट डेटा पब्लिक हो गया। ये गड़बड़ियां 18 मई से 27 मई के बीच सामने आई थीं। कंपनी के गोपनीयता अधिकारी ईरिन इग्न ने बयान जारी कर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का बात सार्वजनिक की। फेसबुक के सॉफ्टवेयर में बग होने की बात कही जा रही है। यह बग अपने आप ही यूजर के नए पोस्ट को पब्लिक कर देता है। गौरतलब है कि फेसबुक से पहले ट्विटर ने भी अपने सॉफ्टवेयर में दिक्कत की बात कही थी थी। ट्विटर ने डेटा चोरी की आशंका खत्म करने के लिए अपने सभी यूजर्स ने पासवर्ड बदलने को कहा था।