दिनदहाड़े किडनैपिंग के कॉल ने छुड़ाए पुलिस के पसीने

पिंपरी। समाचार ऑनलाईन-गत माह दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा के अपहरण की वारदात के बाद गुरुवार को कंट्रोल रूम में एक और किडनैपिंग के कॉल ने पिंपरी चिंचवड पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि जब यह मामला किडनैपिंग का नहीं बल्कि प्यार में तकरार का निकला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

क्या है मामला
गुरुवार की दोपहर कंट्रोल रूम में एक नागरिक ने खबर की दी कि वाकड़ पुलिस थाने की सीमा में दिनदहाड़े और सरेराह एक लड़की को अगवा कर लिया गया। खबर देनेवाले ने पुलिस को बताया कि, एक युवक एक युवती को जबरन अपनी कार में बिठाकर ले गया। युवती उसका पुरजोर विरोध करती रही लेकिन युवक के बल के आगे उसका प्रतिकार कमजोर साबित हुआ। बतानेवाले ने कार का नँबर भी नोट कर रखा था, जो उसने पुलिस को बताया। इस खबर के बाद कंट्रोल रूम ने पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सभी थानों और फिरौती विरोधी दस्ते समेत क्राइम ब्रांच को अलर्ट कर दिया। जगह- जगह नाकाबंदी कर उस नम्बर की कार की खोजबीन शुरु की।

कैसे सुलझा मामला
नाकाबंदी के दौरान वाकड़ पुलिस को वह कार मिल गई जिसमें एक युवक अकेला ही था। पुलिस ने अगवा की गई युवती के बारे पूछा तो उसने बताया कि वह उसे उसकी कंपनी में छोड आया है। पुलिस ने कंपनी में जाकर युवती से पूछताछ कर तसल्ली की। इसके बाद उन दोनों को थाने लाया गया और उनके बयान दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया गया। असल में चिंचवड निवासी युवती हिंजवड़ी आईटी पार्क की एक कंपनी में काम करती है और युवक शेयर बाजार में। दोनों भी विवाहित हैं और फेसबुक पर हुई जान-पहचान के बाद उनमें प्यार हो गया। आज दोपहर वह अपने कंपनी जाने निकली तो रास्ते में उसका प्रेमी मिल गया। वह उसे कंपनी तक ड्रॉप करने की जिद करने लगा, जिससे वह इन्कार करती रही। बाद में युवक ने जबरन उसे कार में बिठाकर कंपनी छोड़ा। यह नजारा देखने वाले एक नागरिक को यह मामला अपहरण का लगा और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।