डीसीपी मंगेश शिंदे ने संभाला झोंन 3 का पदभार

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय का प्रशासकीय कामकाज भले ही शुरू हो गया हो मगर इसके पूरी क्षमता से शुरू होने में कुछ दिन और बीतेंगे। तब तक पिंपरी चिंचवड़ शहर पुणे पुलिस आयुक्तालय के जोन 3 में ही शामिल रहेगा। यह सोमवार की शाम तब स्पष्ट हो गया, जब हालिया नांदेड़ से पुणे पुलिस आयुक्तालय में तबादले पर आए डीसीपी मंगेश शिंदे ने जोन 3 का पदभार संभाल लिया। आज देर शाम उन्होंने मुंबई में तबादला पाने वाले जोन 3 के डीसीपी गणेश शिंदे से पदभार स्वीकारा।

सोमवार को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में पहले पुलिस कमिश्नर आरके पद्मनाभन प्रशासकीय कामकाज की शुरुआत नवनियुक्त अधिकारियों की आंतरिक नियुक्तियों से कर दी है। यहां तबादले पर आए डीसीपी विनायक ढाकने को आयुक्तालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मातहत में ट्रैफिक, क्राइम ब्रांच और प्रशासन आदि विभाग शामिल रहेंगे।

नए पुलिस आयुक्तालय के जोन एक की जिम्मेदारी डीसीपी स्मार्थना पाटील के मातहत में देहूरोड और पिंपरी विभाग के एसीपी कार्यालयोों के पुलिस थाने आएंगे। वहीं जोन 2 की डीसीपी नम्रता पाटिल के मातहत में वाकड़ और चाकण विभाग के एसीपी कार्यालयों के पुलिस थाने आएंगे। इन नियुक्तियों से पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के कामकाज को रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।