डीसीपी पंकज देशमुख को पुणे ट्रैफिक की कमान

पुणे : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू है। इसके चलते पुणे पुलिस बल में कई बदलाव किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सातारा से तबादला पाकर पुणे आए डीसीपी पंकज देशमुख को शहर के ट्रैफिक विभाग की कमान सौंपी गई है। उनसे पहले ट्रैफिक की कमान डीसीपी तेजस्वी सातपुते के पास थी, जिन्हें सातारा में तबादला दिया गया है। अब वे सातारा पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात हैं।
बहरहाल गृह विभाग ने हाल ही में चार डीसीपी के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसमें नागपुर पुलिस बल में तैनात डीसीपी संभाजी कदम को पुणे में तबादला दिया गया है। औरंगाबाद जिला पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को नासिक जिला (ग्रामीण) अधीक्षक, वाशिम की पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल को औरंगाबाद (ग्रामीण) और औरंगाबाद में नागरी हक संरक्षण विभाग के अधीक्षक वसंत परदेशी को वाशिम का अधीक्षक नियुक्त किया गया है।