टेम्पो के नीचे आने से एक शख्स की मौत

पिंपरी-चिंचवड : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड में टेम्पो शुरू कर ड्राइवर नीचे उतरा, हैंडब्रेक नहीं लगाने की वजह से टेम्पो आगे चल पडी और एक शख्स को टक्कर दे मारी। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब इंद्रायणीनगर स्थित प्रियदर्शनी स्कूल के पास खाली पार्किंग में घटी।

छबूराव कुंडलिक बिडबाग (35) की मौत हो गई। साथ ही टेम्पो ड्राइवर सचिन सदाशिव मदने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में भीवा नाना मदने ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इंद्रायणीनगर सेक्टर क्रमांक 2 स्थित प्रियदर्शनी स्कूल के खाली जगह पर कुछ लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान सचिन मदने ने अपना टेम्पो शुरु किया और नीचे उतर गया। इस दौरान हैंडब्रेक नहीं लगाने की वजह से टेम्पो आगे चल पड़ी। टेम्पो के नीचे आने से छबूराव बिडबाग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिसे उनकी मौत हो गई। इस मामले में जांच एमआईडीसी भोसरी पुलिस कर रही है।