मंत्रीजी के घर के बाहर धरना दे रहे पारा टीचर की ठंड से मौत 

दुमका : समाचार ऑनलाइन – झारखंड में पारा शिक्षकों द्वारा अपने मांगों के लिए पिछले तीन महीनों से प्रदर्शन जारी था। प्रदेशभर के अनुबंधित शिक्षक अपनी सेवा को नियमित करने और अन्य मांगों को लेकर 25 नवंबर से धरना पर बैठे थे। वह मंत्रीजी के घर के बाहर धरना दे रहे थे। इसी दौरान एक शिक्षक की ठंड लगने से मौत हो गयी। मृतक की पारा टीचर का नाम के के दास (40) है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ठंड से उनकी मौत हुई। सर्विस नियमित किए जाने की मांग को लेकर लेकर झारखंड सरकार में मंत्री लुईस मरांडी के घर के बाहर धरना दे रहे थे। वह शनिवार रात भी धरने पर थे। इसी दौरान उन्‍हें ठंड लग गई और अंतत: उनकी जान चली गई। इस घटना के बाद अनुबंधित शिक्षकों में सरकार के प्रति गुस्सा है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया है। शिक्षकों का प्रदर्शन पिछले 3 महीने से जारी था। वे झारखंड की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी के घर के बाहर बारी-बारी से धरना दे रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 6 शिक्षकों के साथ दास शनिवार को धरने में शामिल हुए थे। इन सभी ने मंत्री के घर के बाहर रात बिताई। अगले दिन सुबह दास जब नहीं जगे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद शिक्षकों ने अपना धरना-प्रदर्शन रविवार दोपहर खत्‍म कर दिया।
इस बीच मंत्री ने शिक्षक की मौत पर संवेदना जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास अभी विदेश में हैं और उनके लौटने पर वह उनसे इस बारे में बात करेंगी।