वैक्सीनेशन के कई घंटे बाद साढ़े तीन महीने के बच्चे की मौत : केस दर्ज

स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीलेशन मुहिम पर उठने लगे सवाल

पंढरपुर : समाचार ऑनलाइन – पंढरपुर तहसील स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए वैक्सीलेशन के बाद साढ़े तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद बच्चे के अभिभावक ने इस मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है।साढ़े तीन महीने के विराज दत्तात्रय अटकले को वैक्सीलेशन देने के बाद मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कौठाली गांव के 15 से 20 बच्चों को पेंटा व्हायलंट नाम का वैक्सीन दिया था। विराज को भी यही वैक्सीन दिया गया था।शाम के वक्‍त तक विराज खेल रहा था। लेकिन रात में सोया तो सोता ही रहा। बुधवार सुबह उसे उठाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं उठा। उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों प्रश्‍न चिन्ह लग गया है।

मेडीकल जांच के बाद पता चलेगा की बच्चे की मौत किस वजह से हुई र्है। इस बीच इस घटना से पूरे तहसील में खलबली मच गई है। स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीलेशन मुहिम के संदर्भ में अविश्‍वास पैदा हो गया र्है।