बुधवार को पानी कटौती पर निर्णय होगा : श्रवण हर्डिकर

 पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ शहर में एक दिन छोड़कर की जा रही वाटर सप्लाई बुधवार तक पहले जैसे ही रहेगी। बुधवार को इस जल कटौती को रद्द करने का विचार किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर ने दी। साथ ही अब 430 एमएलडी की जगह 480 एमएलडी पानी नदी से ली जा सकती है।

सोमवार को पानी की स्थिति की समीक्षा की गई
गुटनेताओं और अधिकारियों ने सोमवार को पानी की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में पानी कटौती रद्द करने का अंतिम निर्णय लिया गया। पिंपरी मनपा 6 मई 2019 से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई रही है।
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के लिए पानी उठाने का कोटा केवल 415 एमएलडी है। उससे ज्यादा पानी उठाने पर जुर्माना भरना पड़ता है। वैसे मई के महीने में ज्यादा पानी लगता है। इस संबंध में मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर ने कहा कि मंगलवार से 430 एमएलडी की जगह 480 एमएलडी पानी उठाई जा सकती है, लेकिन वाटर सप्लाई एक दिन छोड़कर ही होगी।

पानी सप्लाई की कम शिकायत मिल रही है
श्रवण हर्डिकर ने कहा कि एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने पर कम शिकायत मिल रही है। जिस भाग में कम दवाब से पानी मिल रहा है उस क्षेत्र में पर्याप्त पानी मिलेगा। जिनके पास पानी स्टोर करने की क्षमता नहीं है उस क्षेत्र से ही केवल पानी की शिकायत आ रही है। पानी ज्यादा उठाने पर पानी सप्लाई सामान्य होती है क्या? कम दवाब में वाटर सप्लाई होने वाले क्षेत्र में पर्याप्त वाटर सप्लाई हो रही है क्या? जैसी जांच के बाद पानी कटौती रद्द करने पर फिर विचार किया जाएगा।

बारिश के बीच कई सोसायटियों में बिजली सप्लाई बंद हो गई है। इसके कारण पानी होने के बावजूद पंप से पानी उठाया नहीं जा पाता है। पिछले वर्ष अगस्त में डैम भर गया था, लेकिन वापसी की बारिश नदारद रही। इसलिए इस बार ज्यादा पानी कटौती करनी पड़ी।