राहुल गांधी को PM बनते देखना चाहती थीं दीपिका पादुकोण !

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- रविवार 5 जनवरी की रात को नकाबपोश हमलावरों के एक बड़े समूह ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में घुसकर स्टूडेंट्स पर हमला बोल दिया था. इस दौरान बदमाशों ने स्टूडेंट्स की डंडों और बैट से पिटाई की थी. उन्होंने लडकियों को भी नही बख्शा था. इस हमले में कई स्टूडेंट्स बुरी तरह घायल हुए, जिनमें JNU की अध्यक्ष आईषी घोष भी शामिल हैं. इन सभी से मिलने दीपिका पादुकोण मंगलवार रात को JNU कैंपस पहुंची और स्टूडेंट्स के लिए अपना समर्थन दिखाया.

हालाँकि दीपिका के इस JNU दौरे पर कई नकारात्मक और सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई इसे उनकी आगामी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन का हिस्सा बता रहा है, तो कोई ड्रामा. वहीं दूसरी तरफ एक खेमा दीपिका की तारीफ कर रहा है.

इस बीच, स्टूडेंट्स के समर्थन में आई दीपिका का साल 2010 का एक इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने राहुल गाँधी को देश के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी.  उन्होंने कहा था कि, “मुझे राजनीति के बारे में अधिक जानकारी नहीं है; लेकिन जो भी थोड़ा कुछ देखती हूं टीवी पर, राहुल गांधी जो कर रहे हैं वह हमारे देश के लिए, मेरे हिसाब से एक बेहतर उदाहरण है. मैं चाहती हूं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें.”

राहुल गांधी की विशेषता के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा था कि, वो यूथ के साथ अच्छे से जुड़ते हैं और उनकी सोच व विचार पारंपरिक भी है, साथ ही भविष्यवादी दृष्टिकोण भी है. देश के लिए यह महत्वपूर्ण है.”

यह इन्टरव्यू इसलिए भी चर्चा में आ गया है, क्योंकि इसमें दीपिका ने राहुल को युवाओं से जुड़ा हुआ बताया था और इन दिनों युवाओं की नाराजगी को आए दिन देखा जा सकता है.

बता दें कि अपनी JNU कैंपस विजिट के दौरान दीपिका ने कहा कि, “यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डर नहीं हैं. यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं.”

इस दौरान दीपिका ने अध्यक्ष आईषी घोष सहित अन्य घायलों से मुलाकात की. इस बीच, कन्हैया व JNU के छात्रों ने यहां जमकर नारेबाजी भी की, लेकिन दीपिका ने इसमें हिस्सा नहीं लिया और चुपचाप खड़ी रही.