दिल्ली : भरी बाजार में अंधाधुंध कार दौड़ाने वाले 2 गिरफ्तार

 नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)|  उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भीड़ भरे बाजार में फिल्मी स्टाइल में रविवार रात कार दौड़ाकर कोहराम मचा देने के मामले में दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, और घटना में शामिल कार जब्त कर ली गई।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों युवक हरियाणा के मूल निवासी हैं और यहां तिलक नगर में वेब डिजाइर के रूप में काम करते हैं। दोनों दिल्ली के उत्तम नगर में किराए के मकान में रहते हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मॉडल टाउन के गुप्ता कॉलोनी में घटी इस घटना में घायल कमल नामक युवक के बयान के आधार पर मॉडल टाउन पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और मामले को सुलझाने के लिए एसीपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने घटना में शामिल कार और उसमें बैठे युवकों की पहचान के लिए इलाके के कई सीसीटीवी फूटेज खंगाले, जिससे कार का नंबर पता चल गया, जो हरियाणा के अरुण कुमार पुत्र सतपाल के नाम पर पंजीकृत थी।

अधिकारी ने कहा कि कार के नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, तथा उसकी कार जब्त कर ली गई।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी अरुण कुमार ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने मित्र प्रदीप पुत्र पाराशर के साथ एक रेस्तरॉ में खाना खाने के बाद रात को उत्तम नगर स्थित अपने किराये के घर लौट रहा था, और उसी दौरान यह घटना घट गई।

अधिकारी के अनुसार, मामले में आगे की जांच जारी है।